"संकल्प यूथ क्लब", समाज सेवी संस्था के द्वारा ग्रामीण इलाके एवं "आश्रमों" में जाकर धूमधाम से मनाया गया "दिपावली",

"संकल्प यूथ क्लब", समाज सेवी संस्था के द्वारा ग्रामीण इलाके एवं "आश्रमों" में जाकर धूमधाम से मनाया गया "दिपावली",


"संकल्प यूथ क्लब", समाज सेवी संस्था के द्वारा ग्रामीण इलाके एवं "आश्रमों" में जाकर धूमधाम से मनाया गया "दिपावली", संस्था के द्वारा केपी "वृद्ध आश्रम", "घुमंतू छात्रावास", ग्राम- "नेहरू नगर कलावती पुनर्वास, घरौंदा आश्रम" सभी जगह जाकर मिठाईयां, फल, दीया, फुलझड़ी, बिस्किट एवं मिक्चर देकर और सभी जगह फुलझड़ी, दीया जलाकर "दिवाली" धूमधाम से मनाया गया आर खुशी बांटी गई संस्था के कार्यकर्ताओं का बताना है, कि सभी जगह खुशी देखकर बहुत अच्छा लगा ग्रामीणों का बोलना था कि इस बार की "दिवाली" आप सभी के साथ मना कर बहुत खुशी हुई संस्था के कार्यकर्ताओं ने बोला कि आप सब हमारे परिवार हैं और आप सब के साथ "दिवाली" मनाना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है हर साल की तरह इस साल भी "संकल्प यूथ क्लब" ने भी जगह खुशी बांटते हुए मनाया "दिवाली" उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता- अंकुर सिन्हा, अजीज टोप्पो, गामा प्रजापति, अभिग्या प्रजापति,  त्रिपुरारी प्रजापति, वर्षा प्रजापति, सुरेश राम बुनकर, विकास सिंह चौहान, शुभांशु शर्मा, बसंत गिरी, मुन्ना गिरी, क्षमा नंदगिरी, कपिल गिरी, सुरेश गिरी, सौरभ गिरी, प्रदीप गिरी, जितेन गिरी, संजय गिरी, पीतांबर गिरी, राजेश गिरी और भी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।।




 

To Top