थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना का है। मृतक कॉन्स्टेबल बैरक हाउस में खुद के सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर लिया। घटना के बाद से एसपी समेत पुलिस की सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसा कैसे हुआ फिलहाल अभी इसकी जांच चल रही है। डेढ़ महीने में यह दूसरी घटना है जब कॉन्स्टेबल ने थाना परिसर में आत्महत्या कर लिया हो। इससे पहले एक कॉन्स्टेबल ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर लिया था।
पूरा घटनाक्रम गरियाबंद जिला के मैनपुर थाना का हैं। बताया जा रहा हैं कि थाना में आरक्षक के पद पर दिनेश कोसले की पोस्टिंग थी। दिनेश कोसले मैनपुर थाना परिसर में ही बने मकान में रहता था। जानकारी के मुताबिक थाना के उपरी हिस्से में दिनेश के जाने के बाद एकाएक गोली चलने की अवाज आई। फायरिंग की आवाज के बाद थाना स्टाफ उपर भागकर पहुंचे, जहां खून से लतपथ दिनेश कोसले की लाश पड़ी मिली।
इस घटना के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया। उधर इस जानकारी के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस फिलहाल इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही हैं। पुलिस कांस्टेबल ने क्यों खुद को गोली मारी, ये अब भी जांच का विषय हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे. एसडीओपी अनुज गुप्ता भी मौके पर हैं. अफसरों ने थाने के भीतर आवाजाही पर रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि फोरेंसिक एक्सपर्ट राजधानी से जांच के लिए रवाना हो गए हैं. मृतक सिपाही का नाम दिनेश कोसले बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तनाव के चलते आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.
@सोर्स - सोसल मीडिया