BIG CRIME - शादीशुदा महिला से 5 लड़कों ने किया गैंगरेप:गया में जंगल में ले जाकर मारपीट की, शराब पीने के बाद दुष्कर्म..-

BIG CRIME - शादीशुदा महिला से 5 लड़कों ने किया गैंगरेप:गया में जंगल में ले जाकर मारपीट की, शराब पीने के बाद दुष्कर्म..-


@बिहार //गया

19 साल की शादीशुदा महिला के साथ 5 लड़कों ने गैंगरेप किया है। महिला ने बताया कि वो दिवाली का सामान खरीदने गई थी। उसके एक पहचान वाले ने आते वक्त उसे लिफ्ट दी। वो उसे जंगल में लेकर गया। इसके बाद उसके 4 दोस्त भी बाइक से आ गए। मेरे साथ मारपीट की। सभी ने शराब पीने के बाद एक-एक कर दुष्कर्म किया। घटना शनिवार देर रात की है।


चारों युवक महिला को चंदौती थाना क्षेत्र स्थित कंडी नवादा के जंगल में ले गए और बारी-बारी गंदा काम किया। इसके बाद महिला किसी तरह से बुनियादगंज पहुंची और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी।


दरोगा ने कहा तुम्हारे मोहल्ले में धंधा होता है


पीड़िता का कहना है कि थाने का दारोगा उलटा उसे ही अनापशनाप बोलने लगा। यहां तक कि वह यह भी कहने लगा कि जिस मोहल्ले से तुम आती हो वह मोहल्ला धंधा करने वाली का है। इस मामले में वजीरगंज डीएसपी अजय कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने दावा किया है कि वह सभी को पहचान लेगी। इसके आलावा पुलिस, पीड़िता के पूर्व परिचित की तलाश में जुट गई है।


लिफ्ट देने के बहाने जंगल ले जाकर गैंगरेप


पीड़िता का कहना है कि वह दीपावली पर रविवार को अपनी ससुराल से टिकारी थाने के पंचानपुर ओपी के गांव से गया शहर में समान की खरीदारी करने के लिए आई थी। तभी उसके मोबाइल पर फोन शहर के बागेश्वरी मोहल्ले के रहने वाला एक युवक जो पहले से परिचित था। उसने फोन पर हमारा लोकेशन जाना और कुछ ही देर बाद वह युवक बाजार में आ गया। और हमें घर तक छोड़ने की बात कह कर बाइक पर बिठा लिया। लेकिन वह बाइक पर इधर-उधर घुमाता रहा।


पहले शराब पार्टी की फिर गैंगरेप किया


इस बीच अंधेरा हो गया था। इस पर जब हमने उसे कहा कि हमें बाइक से उतार दोउ तो वह हमें टिकारी चलने की बात कहते हुए कंडी नवादा जंगल में ले गया। वहां पहुंचते ही वह बदतमीजी करने लगा। इस पर हमने जब विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। इसी बीच 4 युवक बाइक से मौके पर पहुंचे गए और वे भी बदतमीजी करने लगे। उन युवकों का विरोध किया तो वे बेरहमी से मारने-पीटने लगे। और हथियार का भय दिखा कर बंधक बना लिया। इसके बाद उन युवकों ने मौके पर ही शराब भी और फिर एक एक कर जबरन दुष्कर्म किया।


जान से मारने की धमकी भी दी


पीड़िता का यह भी कहना है कि उन युवकों ने दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बनाया है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता का कहना है कि इस घटना की सूचना पीड़िता ने अपनी मां (सौतेली) जान पहचान के लोगों को फोन पर दी।. इसके बाद लोगों ने बुनियादगंज थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। यह सब करने धरने और थाने तक पहुंचने में शाम हो गई और थाने पहुंच कर आपबीती बताई।


पीड़िता ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप


पीड़िता का कहना है कि बुनियादगंज थाना की पुलिस घटनास्थल चंदौती थाना क्षेत्र होने की वजह गंभीरता नहीं दिखा रही थी। वह टालना चाह रही थी। वह कभी चंदौती थाना तो कभी महिला थाने की बात कह रही थी। वह मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाह रही थी। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस का जमकर विरोध किया। साथ ही घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दे दी।


इसके बाद बुनियादगंज पुलिस हरकत में आई। पीड़िता को बुनियादगंज पुलिस आननफानन में महिला थाना ले गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया और उसके आधार पर बुनियादगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा


@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top