Attack - प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था पति, बाजार में अचानक मिल गई पत्नी, फिर बीच सड़क पर दनादन पिटाई..-

Attack - प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था पति, बाजार में अचानक मिल गई पत्नी, फिर बीच सड़क पर दनादन पिटाई..-


@ गाजियाबाद

‘पती पत्नी और वो’ की कहानी तो आप जानते ही हैं लेकिन कई बार ‘वो’ की जगह एक महिला भी हो सकती है। पत्नियों को शॉपिंग कराने के लिए अक्सर पति ना नु​कुर करने लगते हैं क्यों​कि उन्हे पता होता है कि ये उनकी जेब पर काफी भारी पड़ने वाला है, लेकिन जब पति के साथ भरे बाजार उसकी प्रेमिका शॉपिंग करते मिल जाए तो ऐसा देखकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ना लाजमी है।


दरअसल, एक ऐसी ही घटना सामने आयी जिसमें एक महिला ने अपने पति को भरे बाजार जमकर पीट दिया। बाजार में मारपीट की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस टीम वहां पहुंची और दो पक्षों के बीच बचाव किया, लेकिन पुलिस को जब यह बात पता चली कि मार खाने वाला पुरुष कोई और नहीं ​बल्कि महिला का पति है तो पुलिस भी हैरान रह गई।


 गाजियाबाद कोतवाली CO अंशु जैन ने बताया ​कि जानकारी मिलने के बाद हम वहां पहुंचे तो पता चला कि महिला एक पुरुष की पिटाई कर रही है। पुरूष उसका पति है जो अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने आया था। बहरहाल युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई जार है। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top