नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है, नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है नौ राते इन नौ रातों और 10 दिनों के दौरान शक्ति देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है .….और इसी को देखते हुए हमारे "तेजस्वी नारी शक्ति, सामाजिक संगठन" जो कि "नारी और शक्ति" दोनों का प्रतीक है इसलिए *नवरात्रि* के *महापर्व* पर *तेजस्वी नारी शक्ति सामाजिक संगठन* के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें चार दिवसीय हमारे संगठन द्वारा विभिन्न तरह से सेवाएं की गई.... जिसमें प्रथम है, "मां महामाया के मंदिर" में "विशाल भंडारे" का आयोजन , 2.वृद्धा आश्रम में जाकर "वृद्धजनों" की सेवा कर उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया गया 3."घरौंदा हॉस्टल" में जाकर विक्षिप्त लोगों को भी अपने हाथों से भोजन कराया गया और "घुमंतू हॉस्टल" में भी जाकर बच्चों के साथ "मिठाइयां एवं बिस्कुट बांटे" गए एवं उनके साथ कुछ *सांस्कृतिक कार्यक्रम* भी कराए गए ! हमारे संगठन के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ "आदि शक्ति" के महापर्व को मनाया गया इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता- ज्योति चौरसिया जी , सर्वेश्वरी बागे जी, पूनम दास जी,शशी जी,पूजा दत्ता जी, अनीता टेकाम जी, एवं और भी समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Ambikapur:नवरात्रि के महापर्व पर "तेजस्वी नारी शक्ति सामाजिक संगठन" के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन .. सांथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए ...l
October 06, 2022
Share to other apps