Action - पुलिस कर्मियों को महगा पड़ा डांस की महफिल में बैठना, एसपी ने किया लाइन अटैच..अएसे किया SP खुलासा..-

Action - पुलिस कर्मियों को महगा पड़ा डांस की महफिल में बैठना, एसपी ने किया लाइन अटैच..अएसे किया SP खुलासा..-


सतना जिले के अमदरा थाना के दो पुलिस कर्मी को ड्यूटी छोड फूहड़ डांस देखना पड़ा महंगा, पुलिस अधीक्षक ने दोनो पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच, भाजपा नेता भी देर रात तक डांस महफिल में लगाते रहे ठुमको, कल मीडिया में जमकर वीडियो हुआ वायरल।

मिली जानकारी के अनुसार अमदरा अंतर्गत घुनवारा कस्बे में एक बरहों संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां नाच के लिए देवेंद्र नगर से डांसर बुलाई गई थी, दरअसल 10 अक्टूबर को बाबू साहू नाम के ग्रामीण के यहां बरहों कार्यक्रम था, रात में महफिल सजी तो उसमे तमाम नेता, व्यापारी और आमजन भी शामिल हुए,


अमदरा थाना के हंड्रेड डायल के दो पुलिस कर्मी संतोष राय और सुनील सांवरिया भी महफिल में पहुंच गए, वहा लगी कुर्सी पर बैठ गए, महिला डांसर अपनी कला की प्रस्तुति करती रही, वही पुलिसकर्मियों के अलावा जनपद सदस्य के पति वीरेंद्र यादव, सरपंच के पति ओम साहू भी बैठे नजर आए, हालांकि इस दौरान एक महिला डांसर एक पुलिस कर्मी की गोद मे बैठने की कोशिश तो पुलिस कर्मी ने उसे झटक कर दूर कर दिया।


इस मामले में टीआई अमदरा ने बताया कि 10 अक्टूबर को घुनवारा में और्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजित किए जाने की जानकारी दे कर एहतियाती तौर पर सुरक्षा मांगी गई थी। इसी लिहाज से पुलिस कर्मियों को गश्त लगाने के लिए बोल दिया था। वे वहां पहुंचे तो चलते प्रोग्राम के बीच उन्हें बैठा लिया गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया और यह प्रचारित करना शुरू कर दिया कि पुलिस कर्मी फूहड़ डांस देख रहे थे।


इस महफिल का वीडियो अब सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हुआ तो मामला एसपी सतना आशुतोष गुप्ता के संज्ञान में आया, एसपी ने अमदरा थाना में पदस्थ आरक्षक संतोष राय और सुनील सांवरिया को लाइन अटैच कर दिया।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top