Aaj ka Rashifal 30 अक्टूबर: मेष, मिथुन, कर्क, तुला वालों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव, जाने सभी राशियों का हाल

Aaj ka Rashifal 30 अक्टूबर: मेष, मिथुन, कर्क, तुला वालों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव, जाने सभी राशियों का हाल


ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।


राशिफल-

मेष-यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍यवश कुछ काम होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम संस्‍थान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। तांबे की वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-परिस्थितियां अभी भी प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-आनंददायक जीवन गुजरेगा। खुशहाल रहेंगे आप। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।


कर्क-डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा लेकिन आप विजय पा लेंगे। रुका हुआ काम चलने लगेगा। बुजुर्गों का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान में दूरी रहेगी। व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।


सिंह-महत्‍वपूर्ण निर्णय रोककर रखें। भावनाओं में आकर नुकसान कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-कलह से बचें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम, संतान में सुधार होगा। व्‍यापार भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु दान करें।


तुला-पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।



वृश्चिक-पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करें।


धनु-आर्कषण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।


मकर-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सिरदर्द और नेत्रपीड़ा बढ़ सकती है। प्रेम-संतान-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बकाए रुपए लौट कर आएंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।


मीन-व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान और व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top