अंबिकापुर:-आज दिनांक -16-10-22 को *नया बस स्टैंड*(वार्ड -47)मुक्ति धाम के पिछे "भुईयां पारा" के *वासियों* एवं *तेजस्वी नारी शक्ति समाजिक संगठन* के द्वारा बस्ती में *सड़क* एवं *पेय जल* कि व्यवस्था को लेकर वहां के रह रहे लोगों के साथ *विरोध प्रदर्शन* किया गया। वहां के लोगों का कहना है कि...l

अंबिकापुर:-आज दिनांक -16-10-22 को *नया बस स्टैंड*(वार्ड -47)मुक्ति धाम के पिछे "भुईयां पारा" के *वासियों* एवं *तेजस्वी नारी शक्ति समाजिक संगठन* के द्वारा बस्ती में *सड़क* एवं *पेय जल* कि व्यवस्था को लेकर वहां के रह रहे लोगों के साथ *विरोध प्रदर्शन* किया गया। वहां के लोगों का कहना है कि...l

@अंबिकापुर
प्रेस विज्ञप्ति :-
 हम सभी लोगों ने इसके लिए कई बार *ज्ञापन* भी दिया है , कि बस्ती में यदि कोई गर्ववति महिला का प्रसव करवाने के लिए उसे *सड़क* नहीं होने के कारण उसे खाट मे ढोकर रोड़ तक ले जाना पड़ाता है , और बारिश के समय बच्चे स्कूल जाते समय अपने जूते को सर पे लाद कर चलने को मजबूर हैं और दूसरी ओर *पानी* के लिए भी वहां के लोगों को बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है जिसके लिए वहां के वासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने  छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री महोदय जी, सरगुजा विधायक महोदय जी, कलेक्टर महोदय जी और आयुक्त नगर निगम महोदय जी से यह मांग किया है कि शहर के "निगम क्षेत्र" होने के बावजूद यहां "सड़क" एवं "पानी" कि कोई व्यवस्था नहीं है। इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करें जिसके लिए वहां के रह रहे वासी सदा आभारी रहेंगे।। 

समाजिक कार्यकर्ता -ज्योति चौरसिया,पुजा जी, सुरेश राम बुनकर, एवं निवासी- अंजलि एक्का, इंग्लिश,तारा, अनिता,पुजा, धनेश्वर, शांति,बिसुन, सहदेव, जिया,तेजी, रिता , सिकंदर, जशपुरिन,सशिता,संतोषि, गंगा, आरती,मिना, गुड्डी,किरण,मटकों, कुसुम,सुखमन, पुजा,फिदयुष और उर्मिला जी एवं और लोग उपस्थित रहे।।
To Top