पानी की बाल्टी में डूबनें से 11 महीनें के मासूम की हुई दर्दनाक मौत... घर में नामकरण की खुशियां हुई मातम में तब्दील...

पानी की बाल्टी में डूबनें से 11 महीनें के मासूम की हुई दर्दनाक मौत... घर में नामकरण की खुशियां हुई मातम में तब्दील...

@कोंडागांव//वेब न्यूज़ डेस्क।
घर में रखी पानी की बाल्टी में गिरने से 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जामकोटपारा निवासी धनेश्वर देवांगन के घर में शादी के 11 साल बाद बेटा हुआ था, जिसके नामकरण संस्कार को लेकर तैयारियां चल रही थी।

हादसे के वक्त बच्चे की मां वंदना देवांगन घर के काम में लगी थी. इधर बच्चा पानी की बाल्टी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बता दें कि, घर में नामकरण संस्कार की तैयांरियां चल रही थी. धनेश्वर देवांगन अपने व्यवसाय के काम से बाहर गया हुआ था. उसकी पत्नी वंदना देवांगन घर के साफ-सफाई करवा रही थी।

इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते दूसरे कमरे में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं जब बच्चे की मां वंदना देवांगन ने इधर-उधर खोजबीन की तो बच्चा बाल्टी में उलटा मिला. घटना के बाद पिता धनेश्वर तुरंत अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top