@मध्यप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
गरबा देखने पहुंची 11 साल की मासूम पर चली गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, हत्यारे की जांच में जुटी पुलिस, माही के पिता संतोष ने बताया कि गरबा पंडाल में कई लोग मौजूद थे। रात में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन यहां किसी ने गरबे के दौरान गोली चलते नहीं देखी। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहीं है।
मध्य प्रदेश में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां गोली चलाने से गरबा पंडाल में 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गोली कहां से चली किसने चलाई ये पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। बच्ची अपनी मां की गोद में बैठकर गरबा देख रही थी।
तभी उसके सिर से अचानक खून निकला पड़ा। मां को कुछ समझ नहीं आया और वह बेटी को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची। जहाँ ईलाज के दौरन उसकी मौत हो गई।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।