@गरियाबंद//वेब न्यूज़ डेस्क।
मामला थाना छुरा का है जहां दिनांक 08.10.2022 को शाम के समय प्रार्थी लोकेश्वर वर्मा अपने लक्ष्य रेडीमेंट दुकान पर थे तभी आरोपीगण मोनू शर्मा एवं रामजी साहू द्वारा प्रार्थी के दुकान में प्रवेश कर अपने विरूद्ध पुलिस में शिकायत करने की बात को
लेकर प्रार्थी को आरोपी मोनू शर्मा द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323, 506,452, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपीगण के धरपकड़ हेतु टीम तैयार कर उसके सकुनत पर रवाना किया गया था।
जहां पुलिस कप्तान श्री अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोनू शर्मा एवं रामजी साहू को आज दिनांक 09.10.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि० मोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, शिवदयाल नागेश, दिनेश मरावी की सराहनीय भूमिका रही।