Surguja : अग्रसेन जयंती पर महराज अग्रसेन गौ धाम का हुआ शुभारंभ...

Surguja : अग्रसेन जयंती पर महराज अग्रसेन गौ धाम का हुआ शुभारंभ...

@अंबिकापुर//ऑफिस डेस्क
अग्रसेन जयंती पर , महराज अग्रसेन गौ धाम का हुआ सुभारम्भ अग्रवाल सभा अध्यक्ष , अजय अग्रवाल के द्वारा किया गया सुभारंभ ,सत्यम , द्विवेदी द्वारा संचालित पशु पुनर्वास केंद्र में , हर प्रकार के जीवो हेतु अलग अलग शाखा है जिसमे गायों के शेल्टर का नाम , अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर , महाराज अग्रसेन गौ धाम रखा गया है !

महाराज अग्रसेन गौ धाम , समस्त घायल , विकलांग , असहाय , दृष्टि हीन गौ वंश का आश्रय केंद्र है , चुकी अग्रवाल समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा सहयोगी रहा है , बेजूबां जीव हो या ईशान सभी की सेवा करना, अग्रवाल समाज का देश के निर्माण में अहम योगदान है। समाज के लोग हर काम में हमेशा अग्रणी रहे है। महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर आज भी समाज के लोग चल रहे हैं।

कार्यक्रम में , शहर के सभापति एवम अध्यक्ष श्री अग्रवाल सभा अजय अग्रवाल , एवम , विनोद अग्रवाल जी अध्यक्ष , श्री विजय गोयल जी , श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल , अध्यक्ष अग्रवाल महिला सभा , निर्माण समिति , प्रेम लता गोयल जी पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सभा , सीमा अग्रवाल जी , आशीष अग्रवाल जी , एवम अन्य सदस्य एवम सहयोगी सामिल हुए।
To Top