मृतक की पहचान दीपक बर्दे के तौर पर हुई है, जिसका रिश्ते आरोपी मुस्लिम परिवार की लड़की से था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने श्रीरामपुर तहसील के रहने वाले दीपक बर्दे की पिटाई कर हत्या की और फिर उसके शव को गोदावरी नदी में फेंक दिया। लड़की के पिता और चाचा ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है।
हालांकि पुलिस को अभी तक दीपक बर्दे का शव नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दीपक की प्रेमिका के पिता, चाचा, मामा और चार अन्य सहित सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत गायब करना) और 364 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। श्रीरामपुर तहसील के भोकर गांव की रहने वाली बर्दे और लड़की दोनों दो महीने पहले भाग गए थे, लेकिन उनके रिश्तेदारों ने उनका पता लगाया और उन्हें वापस ले आए।
पुणे में किया था मृतक का अपहरण :
पुलिस ने बताया है कि 30 अगस्त को बर्दे नौकरी की तलाश में पुणे गया था। अगले दिन उसके पिता को गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उसके बेटे का पुणे के वाघोली इलाके में लड़की के पिता के एक रिश्तेदार ने अपहरण कर लिया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
लड़की के पिता, उसके भाई और साले समेत चार संदिग्धों को 1 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि वे बर्दे को भोकर गांव ले गए जहां उसकी पिटाई की गई और फिर नदी में फेंक दिया गया।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।