MURDER : प्रेमी सांग मिल कर कलयुगी पत्नी नें कर दी अपने ही पति की हत्या... मामला जान दंग रह गए लोग...

MURDER : प्रेमी सांग मिल कर कलयुगी पत्नी नें कर दी अपने ही पति की हत्या... मामला जान दंग रह गए लोग...

@सोनहत//वेब डेस्क।।
जिले में एक पत्नी ने अपने ही सुहाग की जान ले ली। पूरा मामला अवैध प्रेम संबंधों का है। शुक्रवार को आरोपी पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने कत्ल को खुदकुशी का रूप देने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिरकार पकड़े ही गए।

डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि 12 जुलाई को सोनहत में भुनेश्वर प्रसाद राजवाड़े (36 साल) की लाश फांसी से लटकती हुई मिली थी। दोपहर करीब 2 बजे घटना हुई थी। परिवार वालों ने इसकी खबर पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची।

उस वक्त सभी इसे आत्महत्या मानकर चल रहे थे। सोनहत पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस को ऐसे मिली जानकारी :

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। प्रेमवती और अरुण ने बताया कि पिछले काफी समय से दोनों का प्रेम संबंध है। आरोपी पत्नी ने कहा कि वो अपनी पति की गलत आदतों से परेशान थी और किसी भी तरह उससे छुटकारा पाना चाहती थी।


इसलिए अपने प्रेमी अरुण के साथ मिलकर उसने हत्या का प्लान बनाया। दोनों ने 12 जुलाई को तड़के 4 बजे भुनेश्वर की मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी और उसे खुदकुशी दिखाने के लिए फांसी पर लटका दिया। इसके बाद आरोपी अरुण रायपुर चला गया।



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।

To Top