Miracle Mantra's : हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा आराधना को समर्पित किया गया है वही बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए खास होता है इस दिन गणपति की पूजा विधिवत की जाती है और उपवास भी रखा जाता है मान्यता है कि बुधवार का दिन गणेश पूजा का सबसे उत्तम दिन है अगर आप श्री गणेश को जल्द प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो कुछ खास मंत्रों का जाप आप कर सकते हैं।
इन मंत्रों के जाप से भगवान जल्द प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सारे संकट दूर करते हैं और जीवन में सुख समृद्धि व शांति प्रदान करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए है श्री गणेश भगवान के कुछ चमत्कारिक मंत्र, तो आइए जानते हैं।
बुधवार के दिन श्री गणेश के प्रभावशाली मंत्रों का जाप करने और भगवान को मोदक व दूर्बा का भोग लगाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा भक्तों पर करते हैं जिससे जीवन में कोई समस्या नहीं रहती है और खूब तरक्की भी होती है। अगर आप किसी समस्या से घिरे हुए है और इससे बाहर आना चाहते हैं तो आप बुधवार के दिन ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप कम से कम सात बुधवार तक करें इससे जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और जल्द ही इसका असर आपको दिखने लगेगा।
भगवान श्री गणेश का -
श्गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बकरू।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक रू।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायकरू। गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।
ये मंत्र भी बहुत ही प्रभावशाली है अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह दोष है तो हर बुधवार कम से कम 21 बार आप इस मंत्र का जाप करें ऐसा करने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाएगा।
वही किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले भगवान श्री गणेश के इस मंत्र -
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभण्।निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
मन्त्र का कम से कम 11 बार जाप करने से कार्य बिना किसी बाधा के पूरा हो जाता है और उसमें सफलता भी हासिल होती है। अगर आप आर्थिक तंगी झेल रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप हर बुधवार के दिन श्री गणेश के -
त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपायण् नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्
मंत्र का जाप कर सकते हैं आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा और घर में बरकत भी होने लगेगी।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।