खौफ़नाक : ज़ब बीवी ने दिया दगा तो अपनें ही दोस्त को शौहर नें दी ये खौफनाक 'सजा'... माजरा सुन कांप उठेगी रूह... l

खौफ़नाक : ज़ब बीवी ने दिया दगा तो अपनें ही दोस्त को शौहर नें दी ये खौफनाक 'सजा'... माजरा सुन कांप उठेगी रूह... l

@उत्तरप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
उसे जितना भरोसा अपने दोस्त की दोस्ती पर था उतना ही विश्वास था अपनी पत्नी की वफा पर। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। जिस दोस्त के साथ उसका सुबह-शाम का उठना बैठना था। जिस पत्नी के साथ उसने जिंदगी के कई बड़े सपनों को सच करने का इरादा किया था। वही दोस्ती और मोहब्बत उसकी जिंदगी का नासूर बन गई। दोस्त और पत्नी से मिले इस धोखे ने उसे बना दिया कातिल।

बीवी से मिला दगा, दोस्त को मिली सज़ा :

यह वाकया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जहां सरसावा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में एक शख्स की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में पता चला कि यह लाश कयूम नाम के एक शख्स की है। कयूम की गहरी दोस्ती गांव के ही मोबिन नाम के शख्स से थी।

दोनों का एक साथ उठना बैठना था। इसी दौरान मोबिन को पता चला कि कयूम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। यह पता चलते ही मोबिन गुस्से से पागल हो गया और अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।  


पहले किया मर्डर, फिर थाने में सरेंडर :

पुलिस के मुताबिक मोबिन ने कयूम से बदला लेने के लिए खौफनाक प्लान बनाया। पहले तो उसने कयूम को गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर बुलाया फिर उसका सिर काट दिया। हत्या करने के बाद मोबिन खुद थाने पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

मोबिन के मुताबिक कयूम ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और काफी पैसे भी ऐंठ लिए थे। यह जानने के बाद ही उसने दोस्त की हत्या की साजिश रची।

अंधे रिश्ते का अंधा अंजाम :

पति-पत्नी के रिश्ते में कई बार ऐसा होता है जब किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है। ऐसी स्थिति में अपनी भावनाओं पर काबू रखकर किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। क्योंकि बदले की आग दूसरों के साथ-साथ खुद अपनी जिंदगी भी खाक कर देती है।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top