@कोरिया//वेब न्यूज़ डेस्क।
जिले से आश्चर्य करने वाली घटना सामने आया है। शराबी पत्नी को पति ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पत्नी शराब की आदी थी, शराब के नशे में पति को अक्सर अपशब्द बोलती थी। इसी से गुस्सा होकर पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति लालमन सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना चरचा ग्राम उमझर का है।
मृतिका सुनीता सारथी अपने पति लालमन सारथी के साथ उमझर गांव में रहती थी। दोनों जंगल से इकट्ठा किए हुए लकड़ी को बेचकर जीवन यापन करते थे। मृतिका सुनीता अक्सर शराब पीकर घर आती थी, घटना के 1 दिन पहले भी सुनीता शराब के नशे में घर आई थी। इस बात को लेकर काफी वाद विवाद भी हुआ था।
अगले दिन फिर शराब के लिए पैसा मंगी, पति द्वारा नहीं देने पर गाली गलौज करने लगी, इसी दौरान आरोपी पति गुस्से में आ गया और घर में रखे बांस की लाठी से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी।
चरचा थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि 16 सितंबर को घटना की जानकारी पुलिस को हुई सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
तब से आरोपी फरार था। खोजबीन से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया। घटना में प्रयुक्त डंडा को भी बरामद कर लिया गया है।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।