दरिंदगी : खेत में शादीशुदा महिला से दो हैवानों नें की दरिंदगी... दांतो से काट किया लहू-लुहान...l

दरिंदगी : खेत में शादीशुदा महिला से दो हैवानों नें की दरिंदगी... दांतो से काट किया लहू-लुहान...l

@वेब न्यूज़ डेस्क।
चूरू के सरदारशहर तहसील में एक 28 साल की विवाहिता से दो युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोपियों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट दांत से काट डाले। पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरे पति ने आधी हिस्सेदारी में खेत काश्त कर रखा है और हम उसी खेत में रहते हैं। गुरुवार शाम को गांव का ही एक युवक और उसका एक अन्य दोस्त भी आया हुआ था। शाम के समय मैं खेत में अकेली थी। मेरा पति किसी गांव गया हुआ था।

लगभग आठ बजे मैं खेत में बने हुए ट्यूबेल की तरफ खेत की देखरेख करने जा रही थी। उसी वक्त जीतू सिंह और उसका दोस्त आए और उसके दोस्त ने मुझे अकेला देखकर मौका पाकर मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मेरे शरीर के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट लिया और दुष्कर्म किया।

पीड़िता का कहना है कि उसके चिल्लाने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहे और गाली दी। शोर मचाने पर हमारे खेत में पड़ोसी लोग आ गए। उन लोगों को आता देखकर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग गए। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top