Khesari Lal New Bhojpuri Song 2022 : आम्रपाली संग खेसारी का नया Video हो रहा तेजी से वायरल.... ‘पिया जी के मुस्की’ नें उड़ा रखा है इंटरनेट पर गर्दा...

Khesari Lal New Bhojpuri Song 2022 : आम्रपाली संग खेसारी का नया Video हो रहा तेजी से वायरल.... ‘पिया जी के मुस्की’ नें उड़ा रखा है इंटरनेट पर गर्दा...

@भोजपुरी जगत//वेब न्यूज़ डेस्क।।
New Bhojpuri Song: खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का नया गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

New Bhojpuri Song भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और हॉट एक्ट्रेस में से एक आम्रपाली दुबे (Aamrpali Dubey) का रोमांस इन दिनों इंटरनेट पर जमकर धमाल मचाए हुए है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हद तक आम्रपाली दुबे खेसारी के प्यार में पागल हो रही हैं।

New Bhojpuri Song खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का नया गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस बार भी खेसारी और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री को देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. ‘पिया जी के मुस्की’ गाने में आम्रपाली नाराज अपने पिया यानी कि खेसारी को मनाती हुई नजर आ रही हैं।

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने इस नए गाने ‘पिया जी के मुस्की’ में मरून कलर का लहंगा पहने बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. वहीं खेसारी पिंक कलर का कुर्ता पहने दिख रहे हैं. गाने में शादी का माहौल देखने को मिल रहा है. जिसमें आम्रपाली अपने रूठे हुए पिया खेसारी को अपनी कातिल अदाओं और किलर डांस मूव्स से मनाने की कोशिश कर रही हैं।

आम्रपाली और खेसारी का गाना ‘पिया जी मुस्की’ फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है जो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने की बात करें तो इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है।

रिलीज होते ही इस गाने को काफी व्यूज मिल रहे हैं. अब तक इस गाने पर 1,112,879 व्यूज आ चुके हैं. गाने में आम्रपाली दुबे अपने डांस से खेसारी को मनाते हुए दिखीं तो वहीं खेसारी इस नोकझोंक को और खींचते हुए दिखे।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top