@उत्तरप्रदेश//वेब न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इनदिनों यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की ओर कम्प्यूटर सहायक के पदों पर बम्पर भर्तियां निकाली गई हैं। इनपदों किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बैचलर की डिग्री पूरी कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन की शुरुआत 6 सितंबर से 6 अक्तूबर तक चलेगी। यूपीआरवीयूएनएल की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
भर्ती से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी निगम द्वारा जारी की गई अधिसूचना को देख सकते हैं। वहीं अगरआप भी किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप सफलता डॉट कॉम की Current Affairs E-book - Downlode Now की मदद से अपनी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स विषय की घर बैठे कंप्लीट तैयारी और रिवीजन कर सकते हैं।
किस कैटेगरी के उम्मीदवारों को देनी होगी कितनी फीस
सामान्य वर्ग, ओबीसी, व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 826 रुपए देने होंगे। इसके अलावा दिव्यांगजन को मात्र 12 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
चयन के बाद मिलेगा कितना वेतन :
यूपी के विद्युत उत्पादन निगम में कंप्यूटर सहायक के पदों पर कराई जा रही भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम रूप सेचयनित अभ्यर्थियों को लेवल - 4 के आधार पर प्रारंभिक वेतन 27,000 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स को राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार दी जाने वाले भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें।
सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की सफलता ऐप के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।