पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था
नगर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। नगर के गली-मोहल्लों में कचरों का ढेर लगा है, जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। सफाई को लेकर नगरीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हैं। इससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जरही/भटगांव:- नगर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। नगर के गली-मोहल्लों और रविवार बाजार में कचरों का ढेर लगा है, जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। सफाई को लेकर नगरीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हैं। इससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।
देशभर में सफाई अभियान चलाई है। जिला मुख्यालय में भी इसका आंशिक असर देखने को मिला। इसके बाद भी लोग सफाई अभियान से अछूता रह गए हैं। सफाई को लेकर वे ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते नगर में गंदगी का वर्चस्व फैला हुआ है। सड़क पर कूड़ा पड़ा होने से शहरवासियों का आवागमन प्रभावित होता है। वहीं गंदगी होने से लोगों को सड़क से निकलने के लिए मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता है। लेकिन उसके बावजूद भी पंचायत के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।सड़क किनारे जहां-तहां कचरों का ढेर लगा हुआ है। जाम नालियां में गंदगी बजबजा रही है, जिसमें मच्छर पनपने रहे हैं। मच्छरों के कारण नगर में बीमारियां पांव पसारने लगी है। सफाई के लिए घर-घर डस्टबिन व वाहन कचरा लेने जाती है। लेकिन सड़क किनारे आज भी कचरे का ढेर देखा जा सकता है।
कचरों से लबालब कूड़ेदान:-
कूड़ा-कचरा डालने के लिए कुछ ही स्थानों पर कूड़ेदान रखे गए हैं, जो कचरों से लबालब हो चुके हैं। हालात इतने बुरे हैं कि लोग अपने घरों का कचरा सड़कों पर फेंकने लगे हैं। नगर के सफाईकर्मियों का कहीं अता-पता नहीं है। वहीं नगरीय प्रशासन द्वारा सफाई को लेकर कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि जहां देश में सफाई के लिए स्वच्छ भारत मिशन का काम जोर-शोर से जारी है वहीं सुंदरबनी नगरपालिका इसको ठेंगा दिखा रही है। लोगों ने कहा कि वह स्वच्छता पर समझौता नहीं करेंगे अगर नगरपालिका सफाई को नजरअंदाज करती है तो उसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।शहर में लगे कूड़े के ढेर से खुल रही स्वच्छता अभियान की पोल:-
स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है। करोड़ों रुपये का खर्च करने के बाद भी इस मिशन को स्थानीय रविवार बाजार सहित नगर के गवर्नमेंट बॉयज स्कूल के पीछे में फैला कचरा नगर पंचायत को ठेंगा दिखा रहा है। शहर में जगह-जगह जमा कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू से लोग परेशान हैं।मच्छरों की गुंज आमजन के कानों में सुनाई देती हैं बिमारियों का भय बना हुआ है ।शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर बड़े-बड़े सवाल उठ रहे हैं।
पहले भी मिलचुका है नगर पंचायत भटगांव को स्वच्छ्ता के लिए अवार्ड :-
सूरजपुर जिले के नगर पंचायत भटगांव को स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड कार्यक्रम में नगर पंचायत भटगांव को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021में नवंबर महीने में नगर भटगांव को अवार्ड मिला था।
वर्जन...
मुझे सफाई की कोई भी जानकारी नही है ,सभी सफाई की जानकारी नगर पंचायत सीएमओ ही आपको जानकारी देपाएँगे या फिर आप मुंसी से बात करलीजिये वही बता पाएंगे आप उन्हीं से बात कीजिए।
सूरज गुप्ता
अध्यक्ष,नगर पंचायत भटगांव
वर्जन...
मैं बाईट देने में असमर्थ हु ,आप जो भी खबर लगाना चाहते है लगा दिया कीजिये मुझे छोटी चीजो के लिए बाईट मत मंगा कीजिये , उसमें आप जो भी बाईट लिखना चाहे अपने मन से लिख सकते है ।
प्रवीण उपाध्याय
सीएमओ, नगर पंचायत भटगांव