CG Commercial court Raipur Recruitment 2022: कमर्शियल कोर्ट नवा रायपुर छत्तीसगढ़ ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, टाइपिस्ट और आदेशिका लेखक के पदो पर सीधी भर्ती……
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022: कमर्शियल कोर्ट नवा रायपुर छत्तीसगढ़ ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, टाइपिस्ट और आदेशिका लेखक के पदो पर भर्ती के लिए पदों के सीधे पुनर्ग्रहण के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य प्रचारक CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 भर्ती रोजगार समाचार में साझा कर सकते हैं सरकारी नौकरी पाने के लिए कोरिया जॉब 2022 पूरे भारत में। स्पेशलिस्ट टेस्ट के लिए CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 ऑपरेशन फॉर्म दिनांक 10/10/ 2022 स्पेशलिस्ट सेंटर ऑफलाइन स्पेशलिस्ट https://commercialcourt.cg.gov.in के माध्यम से CG Commercial court Raipur Recruitment अप्लाई कर सकते हैं।
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 Education Qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड /विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास होना अनिवार्य है ।
साथ ही डाटा एंट्री ओपरेटर /प्रोग्रामिंग मै एक वर्ष कंप्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पात्र ।
8000 प्रति घंटा वर्ड लिखने की क्षमता।
ओर अधिक जानकारी के लिए Official Notice का अवलोकन कर सकते है
CG Korea District Court Recruitment 2022 Recruitment 2022 Notification
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 Selection Process
मेरिट के आधार पर,
शोर्ट लिस्ट,
लिखित परीक्षा,
कोशल परीक्षा ,
साक्षात्कार,
इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 Important Documents Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता ):- आवश्यक डॉक्यूमेंट/दस्तावेज
▪️5वीं
▪️8वीं
▪️10वीं
▪️12वीं
▪️आधार कार्ड
▪️परिचय पत्र
▪️पासपोर्ट साइज फोटो
▪️पैन कार्ड
▪️मूल निवासी प्रमाण पत्र
▪️जाति प्रमाण पत्र
▪️जाति सत्यापन
▪️जन्म प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री/प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता /पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 Notification पात्रता मापदंड व महत्वपूर्ण तिथि
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 Recruitment 2022 Application Fees
CG Commercial court Raipur Recruitment 2022 आवेदन कैसे करेंस
- सबसेपहले प्रचारकों को https://commercialcourt.cg.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार तकनीशियन, वरिष्ठ तकनीकी सहायक इसकी notification को ध्यान से पढ़े।
- और अप्लाई ऑनलाइन पर भी क्लिक करें।
- और सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण भी भरें।
- सभी दस्तावेज प्रिंट और हाथ में अपलोड करें।
- और ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।
- उसके बाद ऑनलाइन ऑपरेशन फॉर्म जमा करें।
- इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें, यह भविष्य में आपके काम आएगा।