DEATH : नशे के ओवरडोज से फार्मासिस्ट की मौत... मातम में डूबा परिवार...

DEATH : नशे के ओवरडोज से फार्मासिस्ट की मौत... मातम में डूबा परिवार...

@वेब न्यूज़ डेस्क।
नशे की ओवरडोज से 01 और घर तबाह होने का दुखदाई समाचार प्राप्त हुआ है, जिले के कस्बा सरहाली कलां के निवासी वैटर्नरी फार्मासिस्ट नौजवान की नशे का टीका लगाने से मौत हो गई। इस बाबत पारिवारिक सदस्यों द्वारा थाना सदर पट्टी की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

जानकारी देते हुए रजवंत सिंह वैटर्नरी फार्मासिस्ट निवासी शहबाजपुर ने बताया कि उसका भांजा निशान सिंह पुत्र सुबेग सिंह निवासी सरहालीकलां जो बतौर वैटर्नरी फार्मासिस्ट गांव दुबली में स्थित गौशाला में नौकरी करता था। शनिवार शाम को निशान सिंह द्वारा नशे का टीका लगाने के कारण गौशाला में देहांत हो गया।

 रजवंत सिंह ने बताया कि निशान सिंह अपने पीछे 4 साल के बेटे और पत्नी हरजीत कौर को छोड़ गया है। वर्णनीय है कि जिले में नशे की ओवरडोज के कारण बीते महीने में कई मौतें हो चुकी है जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top