मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े आम आदमी पार्टी के नेता व दल्लीराजरा नगर उपाध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एक हाथ खीरा के नौ हाथ बीजा - दीपक आरदे।
@दल्लीराजरा//पीयुष कुमार।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम बालोद जिला में चल रहा है,जिसमे मुख्यमंत्री रोड शो करने दल्लीराजरा नगर पहुंचने वाले थे,इस हेतु आम आदमी पार्टी के नेता व नगर के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन व उनके कार्यकर्ता सड़क पर फूलो के गुलदस्ते के साथ स्वागत हेतु इंतजार कर रहे थे,लेकिन पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया गया,कारण बिना बताए सभी कार्यकर्ता व संतोष देवांगन को पुलिस पकड़ कर ले गई।
इस संबंध में संतोष देवांगन ने प्रेस को जानकारी दी की वह एक नगर के सेवक व आम नागरिक भी है,इस हेतु उनके निवास नगर में मुख्यमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा कर उनका स्वागत करना चाहते थे,लेकिन सोशल मीडिया में मेरे द्वारा पोस्ट की गई राजहरा से खनिज न्यास निधि के अरबों रुपए के हिसाबो को देख कांग्रेस प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओ सम्मेत नगर के अध्यक्ष को डर हो गया की संतोष देवांगन नगर वासियों की हक के लिए बात न उठाए,और राजहरा के विकास कार्यों की सौगातों के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह कर जनता के हित में कोई सवाल न पूछ सके इस हेतु षड्यांत्रिक रूप से उन्हें गिरफ्तार किया गया है,इस संबंध में उन्होंने कहा की "भूपेश बघेल क्या सिर्फ कांग्रेसियों के मुख्यमंत्री है क्या..?" क्या उन्हे नगर के प्रतिनिधि वार्ड के पार्षद व नगर के नागरिक से मिलने के लिए डर लगता है,अगर ऐसा है तो डर का कारण कांग्रेस और भाजपा को मिली जुली सरकार का भ्रष्टचार तो नही.?
अगर कांग्रेस भ्रष्टचार में लिप्त नहीं है तो मुख्यमंत्री मिले मुझसे और दे मेरे द्वारा पूछे जाने वाले जनता के सवालों का जवाब।
एक हाथ खीरा के नौ हाथ बीजा - आप जिलाध्यक्ष दीपक आरदे
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा की हम सभी अमीर राज्य के गरीब नागरिक बनते जा रहे है,जिसका मुख्य कारण है भ्रष्टाचार और दोहरा चरित्राथ करने वाले नेता ऐसे ही है हमारे प्रदेश के मुख्या जो भेंट मुलाकात का ढोंग कर केवल अपने चुने गए लोगो से सवाल पूछवा कर जवाब देते है और निकल जाते है,और इस पटकथा को देख हम सोचते है नायक फिल्म का हीरो साक्षात प्रकट हो गया,लेकिन हम इस सत्यता को कब मानेंगे कि,नायक में जिन्होंने किरदार निभाया वह एक अभिनेता है,और हमारे बीच भेंट मुलाकात का कार्यक्रम करने वाला भी नौटंकी करने वाले अभिनेता के साथ नेता है।