अभयखंड के एक खाली प्लॉट से 10 सितंबर को शराब पीने के दौरान गाली-गलौज पर दोस्त गुड्डू उर्फ गोलू की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या में इंदिरापुरम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मजदूर हैं। रविवार को दोनों की निशानदेही पर पत्थर बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि गुड्डू उर्फ गोलू मूल निवासी समस्तीपुर बिहार यहां इंदिरापुरम के अभयखंड में ससुरालियों के साथ रहता था।
वह मजदूरी कर खुद का खर्चा चलाता था। चार माह पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह ससुरालियों को छोड़कर कहीं भी सड़क किनारे सो जाता था। उसके साथ तौफिक निवासी मकनपुर और मंगेश निवासी मकनपुर इंदिरापुरम भी काम करते थे। तीनों आपस में दोस्त थे। दस सितंबर को तीनों ने एक साथ शराब पीने की योजना बनाई और खोड़ा से शराब खरीदकर अभयखंड के आकांक्षा एंक्लेव में खाली प्लॉट में बैठ गए।
आरोप है कि वहां पर गुड्डू का तौफिक के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया। कहासुनी के दौरान उसने तौफिक को गाली-गलौज की। नाराज होकर तौफिक ने उसके साथ मारपीट की जबकि मंगेश शराब पीकर अधिक नशे में हो गया था। दोनों ने पास पड़े पत्थर को गुड्डू के सिर पर मार दिया।
दोनों लहूलुहान हालत में गुड्डू को छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन उन्हें गुड्डू की मौत की खबर मिली तो वे फरार हो गए। सीओ का कहना है कि तौफिक का पत्नी से कुछ विवाद हो गया था, जिससे वह उसे छोड़कर चली गई थी। तौफिक ने भी घर छोड़ दिया और शराब पीने का आदी हो गया।
दोनों ने घटनास्थल से भागने से पहले पत्थर को घासों में छुपा दिया। पुलिस ने शव को लावारिस में बरामद किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने दोनों को गौर ग्रीन चौराहे से पकड़कर पूछताछ की।
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।