CG :- मिथिलेश ठाकुर बन रहा है, गरीब बच्चों का सहारा, जिनके माता-पिता नहीं है उनको देते हैं निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा...-

CG :- मिथिलेश ठाकुर बन रहा है, गरीब बच्चों का सहारा, जिनके माता-पिता नहीं है उनको देते हैं निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अंबिकापुर//पीयुष कुमार।।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित जैसे सरगुजा ,सूरजपुर, बलरामपुर ,कोरिया में चल रहा। मैजिक माइक्रोवेब सलूशन कंप्यूटर सेंटर बना है सहारा उन बच्चों का जिनके ऊपर माता- पिता का साया नहीं है। यह कंप्यूटर सेंटर उन सभी छात्र- छात्राओं को मुफ्त में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करता है जिन पर माता -पिता का साया नहीं होता है। साथ ही इस कंप्यूटर सेंटर में जॉब लगवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। विगत 4 वर्षों से लगातार यहां कंप्यूटर सेंटर सेवारत है।तथा बहुत से छात्र- छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा मुफ्त में प्रदान किया गया है।आज हम आपको ऐसे ही शख्सियत से मिलाने वाले हैं जो कि ऐसे बहुत से बच्चों का सहारा बनकर खड़े हुए हैं। मिथिलेश ठाकुर जो कि यहां संस्था चला रहे हैं जिन्होंने बहुत से छात्र- छात्राओं को आगे बढ़कर मदद प्रदान किया है। कोरोना काल के वक्त जब लोगों के पास आमदनी का कोई साधन नहीं था तब से यह लोगों को मुफ्त में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।मिथलेश ठाकुर बहुत से युवा के प्रेरणा स्रोत भी बन चुके हैं। जन सहयोग में उनकी भागीदारी देखकर बहुत से युवा समाज सेवा के प्रति प्रेरणा ले रहे हैं। हमें इसी तरह समाज में सेवा प्रदान करना चाहिए ताकि हमारे संस्कृति समाज का उत्थान हो सके तथा एक उत्कर्ष भारत का निर्माण हो सके विगत वर्षों में बहुत से छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुए हैं,और जो भी छात्र -छात्राएं इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह इसके फ्रेंचाइजी सेंटर या मुख्य संस्था पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि आज के युग में कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है और कंप्यूटर के बिना कोई भी कार्य कर पाना लगभग सामान्यता मुश्किल हो गया है।तो जो भी छात्र -छात्राएं इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह संपर्क कर सकते हैं साथ ही ऐसे छात्र-छात्राएं जो रेगुलर कोर्स करना चाहते हैं कंप्यूटर संबंधित सारे कोर्स कर सकते हैं।
यदि कोई छात्र- छात्राएं ऐसे जगह पर हैं जहां यातायात या आवागमन का साधन नहीं है तो वह यूट्यूब पर जाकर मैजिक माइक्रोवेब सलूशन सर्च करके ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मुक्त में उठा सकते हैं।
To Top