CG :- शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने शिवसेना रायपुर जिला सचिव की कमान प्रफुल्ल साहू को सौपा...-

CG :- शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने शिवसेना रायपुर जिला सचिव की कमान प्रफुल्ल साहू को सौपा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर

शिवसेना रायपुर जिला में विस्तार करते हुए आज शिवसेना प्रदेश धनजंय सिंह परिहार जी ने आरंग विधानसभा के ग्राम रीवा के निवासी प्रफुल्ल साहू को रायपुर जिला के शिवसेना के जिला सचिव के कमान सौंपा जिसके नियुक्ति स्वयं शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनजंय सिंह परिहार जी व जिलाध्यक्ष एच एन पालीवाल ने किया प्रफुल्ल साहू को जिला सचिव बनाए जाने से अभनपुर विधानसभा से रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि प्रफुल्ल साहू को शिवसेना के जिला सचिव बनाने पर सभी पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं में हर्ष है और इधर प्रफुल्ल साहू को जिला सचिव बनाए जाने पर शिवसेना के तामासिवनी से दिवाकर साहू, रजनीकांत,आशीष साहू,हीरालाल साहू, कुकरा से मयंक साहू, मोखेतरा से त्रिलोकी साहू, आशीष साहू, चरौदा से मिलन गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, भीलाई के पुनाराम टंडन, अभनपुर के पलौद से सागर साहू, संजू धीवर, दानिश धीवर, ने प्रफुल्ल साहू को बधाई दिया।
To Top