CG :- 11 सितंबर के बजाए अब 13 सितंबर को होगा खैरझिटी मे रक्तदान शिविर...-

CG :- 11 सितंबर के बजाए अब 13 सितंबर को होगा खैरझिटी मे रक्तदान शिविर...-

PIYUSH SAHU (BALOD)


@उपरवाह
 समीपस्थ ग्राम खैरझिटी मे श्रीराम सेवा समिति, राजेश श्यामकर फैन्स क्लब एवं नवजीवंदीप रक्त समूह ग्राम सेमहरा के तत्वधान मे 13 सितंबर मंगलवार को विशाल रक्तदवन शिविर का आयोजन किया जा रहा है! श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष तिलेश्वर सिन्हा ने बताया की जिले के लगभग सभी ब्लड बैंको मे मरीजों को समय पर ब्लड नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीज दर दर भटक रहे है समय पर खून नहीं मिलने से रक्त की कमी के कारण मौत हो रहा है मरीजों को हॉस्पिटल तक सही समय पर रक्त मिले इस उद्देश्य से युवाओं को रक्तदान से जोड़ने यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है नवजीवनदीप रक्त समूह के संयोजक बिरझु वर्मा, राजेश श्यामकर फैन्स क्लब के बलराज साहू, श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष तिलेश्वर सिन्हा एवं संस्था के सभी सदस्यों ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या मे आकर रक्तदान करने अपील किया है ताकि ब्लड बैंक मे ब्लड रहे और कोई भी मरीज रक्त से जुझे नहीं. इस शिविर मे जिला अस्पताल के टीम को आमंत्रित किया गया हैं।
To Top