@रायपुर//पीयुष कुमार।।
राजधानी से लगे ग्राम गुमा हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती दीप प्रज्वलन के साथ की गई इस अवसर पर प्राथमिक शाला, माध्यमिक, शाला हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 30 शिक्षक शिक्षिकाओं का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु से बढ़कर कोई नही होता, उनका स्थान सबसे ऊपर है। शिक्षक का देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षको ने देश को अनेक महापुरुष दिए है जिन्होंने देश का नाम विश्व में ऊंचा किया है। एक शिक्षक जीवनपर्यंत समाज की सेवा करता है और हर स्थान में उन्हें सम्मान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षक बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ साथ उन्हें नैतिक शिक्षा, संस्कार, अनुशासन, अच्छे बुरे की समझ विकसित करता है। जिससे बच्चे आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा की शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन के आदर्श जीवन मूल्यों को अनुसरण करने के लिए उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का नेतृत्व करते है। और बच्चे उनका अनुसरण करते है। शिक्षक का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण होता है। शिक्षक ही बच्चों में जीवन मूल्यों की समझ पैदा करते है, शिक्षा के साथ ही उन्हें नैतिक शिक्षा भी प्रदान करते है। जिससे उनके चरित्र का निर्माण होता है। शिक्षा से ही एक स्वस्थ समाज और देश का विकास होता है।
कार्यक्रम के आयोजक शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री चूड़ामणि साहू ने शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा का विस्तार हुआ है। स्कूली शिक्षा के बाद भविष्य निर्माण, कैरियर की चुनौती बच्चों के सामने होती है। जिसके लिए उनका उचित मार्गदर्शन आवश्यक है। वास्तव में शिक्षक ही बच्चों के भविष्य निर्माता होते है। इस हेतु आप सभी बच्चों को आने वाले कल के चुनौतियों के लिए तैयार करें। जिससे वे हर परिस्थिति का सामना निडर होकर कर सके साथ ही विषम परिस्थिति में भी उचित निर्णय ले सके।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष उत्तर कुमार भारती, जिला पंचायत सदस्य हरि शंकर निषाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमा के प्राथमिक मिडिल हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के गुरु जन कर्मचारी गण विद्यार्थी गण के साथ गांव के गणमान्य नागरिक गण तोरन साहू, छगनू साहू, दिलीप साहू, लीलाधर साहू, पुष्पा श्रीवास ,कांति निर्मलकर कुंती निषाद ,मंगला साहू मोहन गुरुजी छेदी साहू ,कमल साहू ,ईश्वर यादव चोवा राम, टार्जन निषाद सहित ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।