@राजनांदगांव//CNB Live News-Office Desk.
नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव तत्वधान जिला युवा अधिकारी देवेश सिंह जी के मार्गदर्शन में NYV धनंजय साहू के नेतृत्व में ब्लॉक डोंगरगांव में चल रहे युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आज समापन कार्यक्रम ग्राम गुंगेरी नवागांव में किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, एकलव्य कुमार(एनएसएस), पेनुका साहू,ज्योति वर्मा,विद्या साहू, गणेश वर्मा,मनोज साहू एवं नवगठित युवा मंडलों के अध्यक्ष सचिव, कबड्डी, खोखो, फुटबॉल के टीम व ग्राम के युवा साथी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में युवा मंडल का महत्व कैसे कार्य करते हैं एवं उससे मिलने वाली फायदा साथ ही साथ नेहरू युवा केंद्र क्या है कैसे काम करते हैं और क्या-क्या योजना क्या-क्या कार्यक्रम है इन सब का पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान किया गया। साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने माध्यम से क्या-क्या कार्य किए हैं और उनका अनुभव क्या है और इसके फायदे उन्हें आज तक क्या-क्या मिला है जिनके बारे में बताकर युवाओं को गांव में जन सेवा करने एवं अपने आप को राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किए।
गांव के दिव्यांग युवा का बैच एवं गुलाल अभिषेक कर स्वागत किया गया साथ ही ग्राम के नवगठित युवा मंडल को खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
युवा मंडल विकास कार्यक्रम युवा मंडल गठन करने के लिए 10 लोगों की टीम धनंजय साहू के नेतृत्व में लगातार 5 दिनों में लगभग 50 से अधिक युवा मंडलों का गठन कर उन्हें नेहरू युवा केंद्र से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में प्रेरित किया जा रहा है। सभी युवा मंडल मैं 15 से 29 वर्ष के सदस्य शामिल हैं जो अपने गांव संयुक्त राष्ट्र में सामाजिक जागरूकता शिक्षा स्वास्थ्य व विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने ग्राम का विकास करेंगे साथ ही साथ सभी युवा साथी को राष्ट्र निर्माण में प्रेरित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
सभी 10 लोगों में तेजस्वी वर्मा ज्योति वर्मा विद्या साहू मनोज साहू गणेश वर्मा पेनुका साहू राम प्रसाद साहू धनंजय साहू शामिल होकर अपने तन मन से जुड़ कर इस कार्य को संपन्न किया है। जिस का समापन कार्यक्रम ग्राम गुंगेरी नवागांव में किया गया जिसमें आसपास के सभी युवा मंडल के अध्यक्ष सचिव व सदस्य वाह ग्राम के युवा साथी भी सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिए हैं और नेहरू युवा केंद्र से परीक्षित हुए हैं।
एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर एक अलग पहचान बनाने वाले युवा साथी मुख्य प्रवक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी को बताकर युवाओं को अपने रास्ते में विभिन्न परिस्थिति समस्या चाहे वह कैसे भी हो उन से डरना नहीं है यह बता कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया इसी प्रकार अनेक सामाजिक संस्था में कार्य की अनुभव रखें ज्योति वर्मा एवं विद्या साहू ने भी अपना अनुभव बताते हुए जनसेवा एवं समूह के माध्यम से कार्य कैसे करें इसके बारे में महत्वपूर्ण बातें बताने का प्रयास किए हैं।
इस कार्यक्रम में जगेंद्र चंद्रवंशी, भुनेश्वर तुमरेकी, छन्नू राम पटेल,भुवन पटेल,डिलेश्वर, सुमित कुंजाम, टेमन साहू,प्रमेंद्र देवांगन,भूपेंद्र, भुनेश्वर कुंजाम,पुरषोत्तम, डामेंद्र,रुस्तम कवर,अक्षय तुमतेकी, टोमन पटेल,निरंजन कवर,गुलशन साहू,यशकुमार यादव, रेवा कवर,गुहरी,छन्नू कवर, सनत पटेल, नुकेश गोड,नेमदास साहू(पंच),छन्नू राम पटेल(पंच)बेनीराम कवर(सरपंच),नई उषा दिव्यांग जन संगठन से पियूष यादव,नव युवती संगठन से वर्षा पोदौती,देविका यादव,ज्योति साहू, मीनू कवर,नागेस्वरी यादव,रोशनी यादव एवं ब्लाक के युवा युवती मंडल उपस्थित रहे।