BRUTAL CRIME : हैवानियत की हदें पार करनें वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामूली विवाद पर पत्नि की आँख निकाल आग में जलाया...

BRUTAL CRIME : हैवानियत की हदें पार करनें वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामूली विवाद पर पत्नि की आँख निकाल आग में जलाया...

@सरगुजा//वेब न्यूज़ डेस्क
उदयपुर थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को ग्राम केशगवा में पति ने अपनी ही पत्नी की आंख निकालकर आग में जला दिया था. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. जिसे उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा उदयपुर पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी देवप्रताप पावले 14 अगस्त को शाम 5 बजे करीब उसकी पत्नी मानमति के बार-बार मायके जाने की बात से नाराज होकर विवाद एवं मारपीट करने लगा।

इसी दौरान घर में रखे हसिया से अपनी पत्नी मानमती के दाहिने आंख को दो बार मारा फिर भी आंख बाहर नहीं आया तो उंगली डालकर आंख को बाहर निकाल दिया. फिर उसे आग में डाल दिया. इसी बीच आरोपी के बच्चे पहुंच गए बच्चों को देखकर आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।

घटना के बाद पीड़ित महिला को परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय अंबिकापुर लेकर गए. 22 अगस्त को घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाने में परिजन ने दर्ज कराई . पुलिस ने 307 का अपराध कायम कर आरोपी की पता तलाश में जुट गई।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top