अम्बिकापुर बेज़ुबान डॉग शेल्टेर में डॉक्टर मयंक सिंह ने डेढ़ किलो टयुमर निकाला.. बेजुबानों के लिए बने भगवान

अम्बिकापुर बेज़ुबान डॉग शेल्टेर में डॉक्टर मयंक सिंह ने डेढ़ किलो टयुमर निकाला.. बेजुबानों के लिए बने भगवान


अम्बिकापुर में बीते 3 वर्षों से बेज़ुबान डॉग संस्था कूत्तो वह साथ ही गौ के प्रति अपनी सेवा लगातार कर रहा है उसी सम्बंध में डॉग संस्था को सूचना मिली थी की जिला सूरजपुर ज़रही से एक डॉग काफ़ी बुरी अवस्था में है साथ ही काफ़ी दिक़्क़त का सामना कर रहा है सूचना मिलते ही संस्था के फाउंडर सुधांशु शर्मा द्वारा समय से रेस्क्यू टीम को भेजा देखने को आया की डॉग काफ़ी दिक़्क़त में था संस्था ने उसे रेस्क्यू किया और उसे बेज़ुबान डॉग शेल्टेर ले आया गया था जिसका ऑपरेशन किया जान था साथ ही लोगों द्वारा भी इस ऑपरेशन के लिए साहियोग किया गया जिसमें कुल खर्च लगभग 7 से 8000 हज़ार आना था संस्था के डॉक्टर मयंक जी द्वारा उसका इलाज वह ऑपरेशन बेजुबान डॉग्स शेल्टर मे कर (tumor) टयुमर को निकाल लिया गया है और अब डॉग स्वस्थ है.जिसमें संस्था के तरुण यादव,सूर्या रवि,गजेंद्र सिंह शामिल थे


To Top