हादसे की दो दर्दनाक खबरों ने परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया है। चित्रकोट में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक लोहंडीगुड़ा साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन के पिछले हिस्से से बाइक टकराई गई। वहीं मृतक तीनों ग्रामीण एक ही परिवार है। पिकअप वाहन में सवार एक ग्रामीण भी घायल है।