आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही... 42 बोतल दारू सहित वाहन जब्त...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही... 42 बोतल दारू सहित वाहन जब्त...

@दुर्ग//वेब न्यूज़ डेस्क।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर आज सूरज मनहरे आ. रतीराम मनहरे, उम्र दृ 32 वर्ष जाति-सतनामी, निवासी-ग्राम गोता, थाना नंदनी नगर, जिला- दुर्ग के कब्जे से 42 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल 7.56 बल्क लीटर मदिरा एवं वाहन जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 ( 2 ) के तहत प्रकरण कायम किया गया है ।

 उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्री रामकुमार वर्मा, आबकारी आरक्षक श्री विजय कुमार वर्मा मौजूद रहे।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top