मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भदभदा डैम में एक 21 साल के युवक का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया था। जांच के दौरान लडके का सुसाइड नोट सामने आया। इस नोट में उसने लिखा था कि लड़की से परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। हमेशा लड़का ही गलत नहीं होता, कई बार लड़की की भी गलती होती है..। अब इस केस में पुलिस उस लड़की के बयान दर्ज करेगी।
बता दें कि ऋषभ वर्मा है जो बुधवार से घर से लापता था और दो दिन की तलाश के बाद शुक्रवार को उसका शव भदभदा डैम से बरामद हुआ था। ऋषभ ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट अपनी मां के मोबाइल पर भेजा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। अब जांच कर रही पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जिस लड़की का जिक्र किया गया है पुलिस उसके भी बयान दर्ज करेगी।
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं ऋषभ वर्मा अपने पूरे होशो-हवास में यह लिख रहा हूं कि इस लड़की ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। इस वजह से मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरी जान देने का सबसे बड़ा कारण यही लड़की है। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसका नाम लेना। उसने पिछले 4 साल और 8 महीने से मेरी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। वो मुझे दबाकर रखती है। उसने मुझसे शादी करने का कहा था और मेरे घर भी आई थी। मेरी मौत की जिम्मेदार वही है, वो मुझसे पैसे लेती रहती थी। नहीं देने पर वो मुझे मारती थी। वो मुझे डराती थी, धमकी भी देती थी, फिर उसने नए दोस्तों के लिए मुझे छोड़ दिया। मेरे साथ उसके संबंध थे।
जिसकी तस्वीर मैं तुम्हे भेज रहा हूं। ये लड़की ऐसे ही सबको चलाती है। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं उससे प्यार करता था और हमेशा करूंगा पर वो मुझे दबाकर रखती है। हमेशा लड़का ही गलत नहीं होता।
कई बार लड़की की भी गलती होती है। आई मिस यू मम्मी-पापा, यश, तन्मय, चैतन्य, चाचा-चाची, दादा-दादी और सभी रिश्तेदार-दोस्त। मैं अब जा रहा हूं। मेरा ये लेटर मीडिया में चलवा देना।'
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।