लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए दिल्ली, पहले ड्रग्स देकर खुद किया रेप फिर 2 सालों तक करवाया देह व्यापार...

लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए दिल्ली, पहले ड्रग्स देकर खुद किया रेप फिर 2 सालों तक करवाया देह व्यापार...

@वेब न्यूज़ डेस्क।
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो साल बाद अपने घर पहुंची लड़की ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है. उसने बताया कि कुछ लोग उसको घर से बहला-फुसलाकर ले गए थे. इसके बाद उसे कई जगह बेचा गया, जहां पर उसे ड्रग्स देकर उसके साथ रेप और उससे देह व्यापार कराया गया।

पूरा मामला कन्नौज का है. सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली लड़की (जिसकी 2 साल पहले उम्र 16 वर्ष थी) ने बताया कि 2 साल पहले उसे बरेली निवासी नजरीन और खुशबू बहला-फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गए थे, जहां पर उसका सौदा किया गया और उसे बदायूं भेज दिया गया, जहां उसके साथ और भी कई लड़कियां बंद थीं. उसने यह भी बताया कि यहां उसके साथ ड्रग्स देकर रेप किया जाता था. उसके बाद उसको बरेली में कुछ लोगों के हाथों बेच दिया गया, जहां पर उसके साथ आए दिन रेप होता था. पीड़िता की मां की मानें तो मामले में पुलिस ने लापरवाही दिखाई. कई महीनों के चक्कर कटवाने के बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है।

इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि पीड़िता अपने को 3 बार बेचे जाने से लेकर ड्रग्स देकर रेप और देह व्यापार की बात कह रही है. पीड़िता के द्वारा बताई गई पूरी कहानी कुछ और ही बयां कर रही है, जबकि पुलिस की एफआईआर को देखें तो कहीं ना कहीं कुछ सवाल खड़े होते हैं. बाकी तो जांच के बाद ही पता चलेगा।


सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।
To Top