@छत्तीसगढ़//अविनाश यादव।।
ब्यूटी विथ ब्रेन कहे जाने वाली छत्तीसगढ़ की चर्चित मॉडल मिताली यदुवंशी नें सफलता के क्षेत्र में एक और महारत हासिल कर ली है। उनके उत्कृष्ट कार्यों और राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम मॉडलिंग के क्षेत्र में रौशन करनें पर उपासना फाउंडेशन द्वारा दुर्ग में उन्हें वसुंधरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवॉर्ड विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करनें वालों के प्रतिभा सम्मान के लिए 21 अगस्त को दुर्ग में वितरित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित लोगों, विधायक देवेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी डॉ सुबीर सेन के द्वारा किया गया था।
मिताली यदुवंशी हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो अपने सपने और कैरियर दोनों को एक साथ ले कर सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहती है।
सूरजपुर जिले में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत मिताली यदुवंशी अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता व अपने परिवार और अपने उच्चाधिकारी डॉ प्रशांत सिंह सर को श्रेय देती हुई कहती हैं की मेहनत और लगन हो तो भगवान रास्ते खुद बनाते हैं।