जन्माष्टमी के दिन शुक्रवार को देर रात लगभग 1:12 से 1:13 बजे के बीच आए 5.2 तीव्रता के भूकंप से लोगों के घरों में रखी वस्तुएं हिलने लगीं और कई सामान गिर गए। हालांकि, जिले में भूकंप से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं हुई है। भूकंप आने पर लोगों ने रात में ही अपने रिश्तेदारों व संबंधियों को फोन कर कुशलक्षेम पूछी।
वहीं, कई लोगों को सुबह सोकर उठने के बाद भूकंप आने की जानकारी हुई। नवाबगंज के चौगोई बिलासपुर निवासी सालिक राम गौतम के घर की ईंट की दीवार गिर गई।
भूकंप का एपीसेंटर बहराइच से 65 किलोमीटर की दूरी पर 82 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है। नानपारा, तेजवापुर, गायघाट, पयागपुर, रिसिया, फखरपुर, जरवलरोड आदि स्थानों पर भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।