CG :- आवास मित्रों को आज तक नहीं मिल पाई उनकी परिश्रमिक राशि... शासन तक लगा चुके हैं गुहार...!!!

CG :- आवास मित्रों को आज तक नहीं मिल पाई उनकी परिश्रमिक राशि... शासन तक लगा चुके हैं गुहार...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद//पीयुष कुमार।।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में विभिन्न पद निकाले गए थे। आसानी से भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई।जिसमें 2017 से 2019 तक कार्यरत आवास मित्रों को पद मुक्त कर दिये जाने के बाद आज तक आवास मित्रों पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया।विगत दो वर्षों से सभी आवास मित्र जनपद पंचायत,जिला पंचायत में बार- बार चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं लेकिन अब तक उनका परिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया। जिले के आवास मित्रों ने कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके। जिसमें कहा गया है, कि अपर संचालक को भुगतान के लिए पत्र भेजा गया है यही कह करके आवास मित्रों को बहलाया जा रहा है।
To Top