पिता-पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्जI

पिता-पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्जI

शशि रंजन सिंह



सूरजपुर/विश्रामपुर :- एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने छात्रा से साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी आवास क्रमांक 266 निवासी बिलाशपुर में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा युवती अल्मा रेनू टोप्पो पिता जय नाथ टोप्पो ने विश्रामपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया है, शिकायत दर्ज करते हुए छात्रा ने बताया कि कैलाशपुर निवासी पिता-पुत्र संतोष कुमार सोनवानी व यशवंत कुमार सोनवानी सहित रायगढ़ निवासी निलेश बहरा, भटगांव निवासी सूरज गुप्ता द्वारा करीब 1 साल पूर्व एसईसीएल कंपनी (SECL company) में नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेते हुए उससे साढ़े 4 लाख रुपए लिए गए थे।
वहीं समय गुजरने के बाद जब युवती द्वारा नौकरी के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो आरोपियों ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। ज्वाइनिंग लेटर लेकर युवती एसईसीएल के कार्यालय (SECL office) गई। यहां उसने वहां मौजूद व्यक्ति को ज्वाइनिंग लेटर थमाया और नियुक्ति दिलाने की बात कही।

To Top