@रायपुर
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू ने प्रेस जारी करते हुए कहा कि भाजपा चाहे सत्ता में हो चाहे संगठन में चाहे चुनाव में टिकट वितरण की बारी आई हो साहू समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देती रही है भारतीय जनता युवा मोर्चा का अमित साहू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति के पश्चात प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष साहू समाज से अरुण साव को नियुक्त कर यह साबित कर दिया की भारतीय जनता पार्टी साहू समाज की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है अरुण साव को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर हमारे साहू समाज का भाजपा ने मान बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी तब भी उचित मात्रा में हमारे साहू समाज को प्रतिनिधित्व मिला था विधानसभा चुनाव में भी 15 समाज के लोगों को टिकट दिया था वहीं लोकसभा में महत्वपूर्ण 2 लोगों को दिया था इसके उलट कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में समाज से मात्र 8 लोगों को टिकट दिया गया साहू समाज वर्तमान कांग्रेस सरकार में उपेक्षा का शिकार है यह बात किसी से छिपी नहीं है। इसका परिणाम आने वाले विधानसभा में निश्चित ही देखने को मिलेगा।