CG :- एसडीएम कार्यालय के घेराव में शामिल हुये भाजपा मंडल संडी के कार्यकर्ता...!!!

CG :- एसडीएम कार्यालय के घेराव में शामिल हुये भाजपा मंडल संडी के कार्यकर्ता...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
 बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विधानसभा स्तरीय कसडोल एसडीएम कार्यालय के धरना प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल संडी के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु के नेतृत्व में जमकर हल्ला बोला । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुये कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने एवं 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने के झूठे वादे कर सत्ता में बैठकर युवाओं को भी ठगने और छलने का काम कर रही है । आने वाले समय मे अहंकार में डूबी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तैयार रहें । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, वरिष्ठ मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, राजू बंजारे, डागेश्वर वर्मा, पप्पू वर्मा, विजय कोशले, दौलत यादव, राहुल बघेल, नंद जायसवाल, हुलाश वर्मा, मुकेश साहू, हिमांशु वर्मा, लीलाधर साहू, बिष्णु पटेल, खिलेश्वर धृतलहरे, प्रमोद वर्मा, दीपक कमल, महेन्द्र महिलांग, श्रीमती निर्मला रजक, मिथलेश साहू, प्रतिभा वर्मा, कमलनारायण साहू, सोमनाथ बंजारे, सालिक साहू, नाथूराम वर्मा, देवव्रत वर्मा, जनक वर्मा, बल्लु वर्मा, बलदाऊ वर्मा, केजराम महेश्वर, दिलीप यादव, झुमुकलाल साहू, दिलीप साहू, रामकिसुन साहू, विक्की वर्मा, द्वारिका वर्मा, भानसिंह ध्रुव, शिवा मनहरे, राजू साहू, मोतिदास पटेल, रामूसिंह चक्रधारी, डागेश्वर साहू, जितेन्द्र वर्मा, रामेश्वर वर्मा, टॉमन सेन, हिरेन्द्र ढिधि, रूपनारायण वर्मा, जितेन्द्र यादव, रवि साहू,मनमोहन सिंह, दीपक यादव, उत्तम निषाद,राजकुमार कोशले,अन्नू वर्मा, पुनीत साहू, उल्लास वर्मा, विनय साहू, रोमनाथ यादव, आशीष वर्मा, चित्रगुप्त साहू, शिवा रात्रे, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
To Top