@बलौदाबाजार
भाजपा युवा मोर्चा संडी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय संडी बंगला से प्रारंभ कर युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, महामंत्री द्वय मुकेश साहू, हिमांशु वर्मा के नेतृत्व में मंडल क्षेत्र के संडी, खैरा, जारा, रेंगाडीह, पथरचुवा, फुंडरडीह, गाड़ाभाठा, साराडीह, खपरी, देवसुन्दरा, सुन्दरी में घूमते हुए ससहा में समापन किया । तीन दिवसीय इस रैली को भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने झंडा दिखाकर रवाना किया । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के सहयोग एवं मार्गदर्शन में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर कृतराम वर्मा, पप्पू वर्मा, डागेश्वर वर्मा, लीलाधर साहू, श्यामू साहू, जगत फेकर, भगत वर्मा, गोपाला वर्मा, घनश्याम वर्मा, नंद जायसवाल, खिलेन्द्र साहू, डागेश्वर वर्मा, आशीष वर्मा, विक्की चन्द्राकर, प्रमोद वर्मा, दीपक कमल, तोरन साहू, शिवा रात्रे, जितेन्द्र वर्मा, किशन मनहरे, विक्की वर्मा, हरबंश मिरी, विजय जांगड़े, ठाकुरराम वर्मा,सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।