🔵🟢🔵🟢🔵🟢🔵
रविदास समाज जनकल्याण/ सर्व अंबेडकर विचार मंच, सर्व आदिवासी समाज,अजाक्स,अजजा शासकीय सेवक संघ जिला -कोरिया ने राष्ट्रपति, राष्ट्रीय अजा आयोग, राजस्थान सरकार के नाम -कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगा न्याय
दिनांक 25अगस्त 22 को राजस्थान जालौर जिले में घटित घटना एक 9 वर्षीय कक्षा 3 री का छात्र इन्द्र मेघवाल के द्वारा मटके का पानी पी लेने से शिशु मंदिर स्कूल के संचालक शिक्षक के द्वारा मारपीट करने और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने के विरोध में कोरिया मूलनिवासी समाज के द्वारा सैकड़ों हजारों की संख्या प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में इकट्ठा होकर जन आक्रोश रैली के बाद कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें रविदास समाज जनकल्याण, सर्व अंबेडकर विचार मंच, सर्व आदिवासी समाज,अजाक्स, अजजा शासकीय सेवक संघ जिला -कोरिया के पांचों विकासखंड खड़गवा , जनकपुर, मनेंद्रगढ़, सोनहत, बैकुंठपुर के सैकड़ों हजारों लोगों ने भाग लिया।
_________________________