@रायपुर
भाजपा मंडल संडी की विशेष बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस संडी बंगला में मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये जिला सहकारी बैंक रायपुर के पूर्व अध्यक्ष योगेश चन्द्राकर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने कहा कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है । चुनाव के समय लोकलुभावन वादे कर सत्ता में बैठकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने और छलने का काम कर रही है । युवा साथी भी इससे अछूता नही रहा है । युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं रोजगार नही मिलने पर 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन में शक्तिकेन्द्र स्तर पर प्रभारी बनाकर सभी 20 शक्तिकेन्द्र से लगभग 500 कार्यकर्ताओं के रायपुर पहुंचकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री निवास को घेराव करने के लिये ठोस रणनीति तैयार किया । बैठक का संचालन मंडल महामंत्री पप्पू वर्मा ने किया । इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, ठाकुरराम विश्वकर्मा, कृतराम वर्मा, राजू बंजारे, पुनीत वर्मा, महेन्द्र यदु, गोपाला वर्मा, केशव साहू, लीलाधर साहू, शरत पटेल, जयभारत कन्नौजे, नंद जायसवाल, अभिराम साहू, रामूसिंह चक्रधारी, गोकुल चन्द्राकर, भरत लाल वर्मा, ओमप्रकाश निराला, रेवाराम चतुर्वेदी, मुकेश साहू, देवकुमार वर्मा, जागेश्वर वर्मा, जगत फेकर, डोमार पटेल, जगदेव साहू, घनश्याम वर्मा, कमलनारायण साहू, किसन मनहरे, गजेन्द्र बांधे, चैतूराम धृतलहरे, विशाल चन्द्राकर, डुलेश्वर वर्मा, उमाशंकर वर्मा, डागेश्वर वर्मा, शिवा मनहरे, तोरन साहू, संतराम वर्मा, डिलेश्वर यादव, संजू साहू, आनंद यादव, दीपक सेन, दूलार यादव, रामभरोसा वर्मा उपस्थित थे ।