@छत्तीसगढ़
शा. उ. माध्यमिक विद्यालय रूआबांधा भिलाई के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के ऑटोमोबाइल विषय के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण गणपति होंडा उतई में कराया गया।
व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत ऑटोमोबाइल ट्रेड विद्यालय में सन 2018 से संचालित है जिसके तहत ट्रेड के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण ऑटोमोबाइल व्यावसायिक प्रशिक्षक सौरभ कुमार देवांगन के द्वारा कराया गया l इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने ऑटोमोबाइल शोरूम में होने वाले कार्यों के बारे में जाना एवं महत्वपूर्ण बातें वहां के कार्यरत मैकेनिकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की गई l इस भ्रमण में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता, वरिष्ठ व्याख्याता श्री कुबेर देशमुख, श्री रोहित साहू, श्रीमती सरस्वती नायडू, श्री दिनेश बघेल आदि ने विद्यार्थियों के बस को हरी झंडी दिखाकर, अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।