90 ग्राम चरस के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे...

90 ग्राम चरस के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे...

@रोहतक//सीएनबी लाईव डेस्क।।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीले पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 90 ग्राम चरस बरामद हुई है। इसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के एएसआई पंकज ने बताया कि एएसआई पतराम के नेतृत्व में एनसी की टीम महम बाईपास रोड पर गश्त पर थी। गश्त के दौरान सूचना मिली की खरक जाटाना निवासी युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम कर रहा है।

सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महम गोहाना रोड महेंद्रा गार्डन के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया। इसकी पहचान खरक जाटान निवासी सुरेश के रूप में हुई। तलाशी लेने पर इसके पास से प्लास्टिक थैली मिली। इसमें 90 ग्राम चरस बरामद हुई। इससे पूछताछ की जा रही है।
To Top