2 सबमर्सिबल पम्प, 3 पंखा, पाईप व वायर जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार।
सूरजपुर/जरही/भटगांव:-दिनांक 19.07.2022 को डीव्हीएम इंटरनेशनल स्कूल जरही के डायरेक्टर प्रफुल्ल कुमार ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते रात्रि को कोई अज्ञात चोर स्कूल में लगा सबमर्सिबल पम्प एवं पंखा चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
सूरजपुर/जरही/भटगांव:-दिनांक 19.07.2022 को डीव्हीएम इंटरनेशनल स्कूल जरही के डायरेक्टर प्रफुल्ल कुमार ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते रात्रि को कोई अज्ञात चोर स्कूल में लगा सबमर्सिबल पम्प एवं पंखा चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस मामले में चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि जरही निवासी सूरज राजवाड़े अपने घर में सबमर्सिबल पम्प तथा केबल वायर रखा है और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर सूरज राजवाड़े को पकड़ा। पूछताछ पर उसने डीव्हीएम स्कूल परिसर से 2 नग सबमर्सिबल पम्प, 3 नग पंखा, पाईप व केबल वायर चोरी करना एवं चोरी किए गए सबमर्सिबल पम्प व पंखा को जरही निवासी अशोक राय के पास 5 हजार रूपये में बिक्री करना बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी अशोक राय को पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर 2 नग सबमर्सिबल पम्प, 3 नग पंखा, 9 नग पाईप, 120 मीटर केबल कुल कीमत 46500/- रूपये का बरामद किया कर धारा 411 भादसं जोड़ी जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई बीएम गुप्ता,, प्रधान आरक्षक रजनीश पटेल, व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे।