CG :- मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने लगवायी बूस्टर डोज जनता से की अपील...!!!

CG :- मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने लगवायी बूस्टर डोज जनता से की अपील...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़

कोरोना की चौथी लहर धीरे धीरे पूरे देश मे पुनः पैर पसार रही है । जिस प्रकार कोविड महामारी ने पूरा विश्व को अपनी चपेट में ले लिया था एवं देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी थी जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः फ्री बूस्टर डोज की ब्यवस्था की है । भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने सपत्नीक वीणा साहू के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोरोना की बूस्टर डोज लगवायी । उन्होंने कोविड टीकाकरण में सहयोग प्रदान करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेमलता कोशले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता साहू, रूखमणी साहू, मितानिन रेणुका साहू, राजकुमारी चन्द्राकर, रुपाली साहू, करुणा वर्मा को धन्यवाद देते हुये स्वस्फूर्त टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर आम जनता को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करते हुए अपील किया ।
To Top