CG :- भक्त माता कर्मा शासकीय महाविद्यालय समोदा जर्जर भवन में संचालित... छात्र-छात्राओं की जान का खतरा... नवीन भवन निर्माण की मांग...!!!

CG :- भक्त माता कर्मा शासकीय महाविद्यालय समोदा जर्जर भवन में संचालित... छात्र-छात्राओं की जान का खतरा... नवीन भवन निर्माण की मांग...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
कर्मा माता महाविद्यालय समोदा उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि कर्मा माता महाविद्यालय समोदा (नवीन भक्त महाविद्यालय) नगर पंचायत समोदा अंतर्गत स्थित है, इस कॉलेज में समोदा ही नही आस पास के सभी गावो से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन कॉलेज का मुख्य भवन आज 3 साल बाद भी नहीं बन पाया है यह कालेज वर्तमान में हाई स्कूल के भवन में संचालित हो रहा है, जो कि जर्जर है, और कमरे कम होने के कारण सभी कक्षाएं भी इसमें नहीं लग पाती हैं। बारी-बारी से कक्षाएं लगती है एंव यहां किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं हैं जिससे विद्यार्थियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | समस्या को लेके प्रशासन को अवगत कराने और भवन स्वीकृति हेतू 3 से 4 बार शिक्षको द्वारा आवेंदन दिया गया हैं तब भी कोई सहायता नहीं मिली तो दिनाक 08-07-2022 को डॉ. शिवकुमार डहरिया को विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के लिए भवन स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया अतः मंत्री से सादर अनुरोध है कि कर्मा माता महाविद्यालय समोदा में भवन स्वीकृत करने की महान कृपा करें।
To Top